1st Bihar Published by: Updated Thu, 09 Apr 2020 04:37:46 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA: लॉकडाउन के बाद दिल्ली से 11 मजदूर पैदल चलते हुए दरभंगा पहुंचे. पैदल आने में मजदूरों को 13 दिन लग गया. लेकिन घर जाने से पहले से ही मजदूरों को पुलिस ने पकड़ा और सभी को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया.
गश्ती कर रही पुलिस ने पकड़ा
बताया जा रहा है कि जैसे ही मजदूर दरभंगा पहुंचे की रात में गश्त कर रही पुलिस ने सभी को पकड़ लिया. पूछताछ किया और सभी को मेडिकल जांच के लिए भेजा. फिर सभी को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया. सभी ने गुजारिश की घर जाने दिया जाए, लेकिन सभी को घर जाने से रोक दिया गया. सभी मजदूरों बिरौल और बहेड़ी गांव के रहने वाले हैं.
दरभंगा डीएम ने कहा कि बाहर से मजदूरों का आने का सिलसिला जारी है. ऐसे लोगों को क्वॉरंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. यहां पर खाने और रहने की अच्छी व्यवस्था है. जो लोग बाहर से आ रहे है वह खुद मेडिकल जांच के लिए आए है. जिससे कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी से लड़ा का सकें. बता दें कि लॉकडाउन के बाद हजारों मजदूर बिहार के अलग-अलग जिलों में दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा से पैदल ही बिहार आ गए है.