1st Bihar Published by: PANKAJ Updated Wed, 22 Apr 2020 02:30:38 PM IST
- फ़ोटो
GAYA : देश भर में जारी लॉकडाउन के बीच तमाम तरह की विमान और रेल सेवाओं समेत परिवहन के तमाम संसाधनों को बंद कर दिया गया है। इस बीच गया के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो विमान उतरे हैं। ये दोनों विशेष विमान यहां फंसे विदेशी यात्रियों को लेने पहुंचे।
बोधगया, राजगीर और नालंदा जैसे तमाम बौद्ध तीर्थ स्थलों पर फंसे म्यांनमार के पर्यटकों को लेने ये दोनों विमान गया पहुंचे। म्यांनमार सरकार ने भारत सरकार से इसकी मंजूरी ली थी। कोरोना संक्रमण के बीच फंसे 281 यात्रियों को लेकर इन दोनों विमानों ने उड़ान भरी। इससे पहले बोधगया,राजगीर, नालंदा और वाराणसी से आये म्यांनमार के यात्रियों की जांच सम्बन्धित मेडिकल टीम के द्वारा की गई उसके बाद सभी यात्रियों को एयरपोर्ट के अंदर भेजा गया।
गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया की यह सभी यात्री म्यांमार के वर्मिस पसिंजर है जो लॉक डाउन में फंसे हुए थे। भारत सरकार के स्पेशल अप्रूवल के आधार पर इन सभी यात्रियों को वापस भेजा जा रहा है।उन्होनें बताया कि म्यांनमार सरकार ने लॉकडाउन 2 में भारत सरकार से अप्रूवल के लिए प्रोसेस किया था।भारत सरकार की अनुमति और DGCA के परमिशन से दो विमान ने गया एयरपोर्ट ने बौद्धिस्ट सर्किट में फंसे 281 यात्रियों को लेकर उड़ान भरी है।