1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Tue, 31 Mar 2020 02:06:42 PM IST
- फ़ोटो
DESK : लॉकडाउन के दौरान सीतामढ़ी में दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया है. अपराधियों ने पुलिस की सुरक्षा को ठेंगा दिखाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.
मामला सीतामढ़ी के नगर थाना इलाके की है, जहां बीच बाजार अपराधियों ने चावल कारोबारी को गोली मार दी है. घटना में गंभीर रुप से घायल कारोबारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि चावल कारोबारी मनोज गुप्ता बाजार जा रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने बीच बाजार में उन्हें घेर लिया और गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल कारोबारी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.