बिहार : लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने वालों को मिली सज़ा, पुलिस ने बीच सड़क पर कराया ‘मेंढक डांस’

1st Bihar Published by: Updated Thu, 20 May 2021 11:59:21 AM IST

बिहार : लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने वालों को मिली सज़ा, पुलिस ने बीच सड़क पर कराया ‘मेंढक डांस’

- फ़ोटो

SASARAM : बिहार में कोरोना महामारी को लेकर सरकार ने 25 मई तक लॉकडाउन लगा दिया है. ऐसे में जरूरी गाइडलाइन्स भी जारी की गई हैं. इतना ही नहीं लोग नियमों का अच्छी तरह पालन करें इसके लिए सड़कों पर पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन्हें सबक सिखाने के लिए पुलिस नए-नए हथकंडे भी अपना रही है. एक ऐसा ही वीडियो सासाराम जिले से सामने आया है जहां पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों से बीच सड़क पर ‘मेंढक डांस’ करवाया.


मामला नगर थाना के पोस्ट ऑफिस चौराहा पर का है जहां पुलिसकर्मियों ने एक ऑटो को रोका. ऑटो में 12 यात्री सवार थे और सभी युवा थे. पूछताछ में पता चला कि यह लोग बेवजह सड़क पर तफरी करने निकले हुए हैं. एक साथ एक ऑटो में 12 यात्रियों को देखकर पुलिसकर्मी जब इन लोगों से सवाल जवाब करने लगे, तो यह लोग कोई माकूल जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद पुलिस कर्मियों ने इन लोगों से 'मेंढक-डांस' करवाया. सभी को सड़क पर मेंढक की तरह उछलने की सजा दे डाली.


मेंढक डांस की सजा पूरी होने के बाद पुलिस ने इनलोगों को लॉकडाउन का पालन करने की शपथ दिलाई. इसके बाद लोगों को वहां से जाने दिया. पुलिस का कहना है कि लोगों से बार-बार अपील की जा रही है वे हर हालत में लॉकडाउन का पालन करें लेकिन लोग मान नहीं रहे. वे बेवजह सड़कों पर निकल जाते हैं. सरकार ने कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया है. नियम नहीं मानने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.