1st Bihar Published by: 7 Updated Sat, 17 Aug 2019 08:56:31 PM IST
- फ़ोटो
SHEOHAR : बिहार में बढ़ते अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला शिवहर जिले का है. जहां हथियार के बल पर 2.65 लाख की लूट हुई है. अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को अपना निशाना बनाया है. पूरी वारदात जिले के हिरम्मा थाना इलाके की है. जहां हरनाही और निमाही जंगल के बीच ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से 2 लाख 65 हजार की लूट हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक से लूट हुई है. पीड़ित CSP संचालक ने बताया कि वह कैश रुपये लेकर जा रहा था तभी अपराधियों ने हथियार भिड़ाकर उससे पैसे छीन लिए. बताया जा रहा है कि CSP संचालक पूर्व मुखिया जयमाला देवी का बेटा है. इस वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हिरम्मा थानाप्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है. सौरभ कुमार की रिपोर्ट