लू लगने से स्कूल टीचर की मौत, ट्यूशन पढ़ाकर लौट रहे थे घर

1st Bihar Published by: mritunjay Updated Sun, 25 Jun 2023 09:48:53 PM IST

लू लगने से स्कूल टीचर की मौत, ट्यूशन पढ़ाकर लौट रहे थे घर

- फ़ोटो

 ARWAL:  भीषण गर्मी एवं लू की चपेट में आने से एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक की मौत हो गई। मृतक 50 वर्षीय अरुण शर्मा अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के पहलेजा गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है की रोजाना की तरह आज वे ट्यूशन पढ़ाकर दोपहर में घर लौट रहे थे। तभी चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के कारण गिर गये और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। 


सोन नहर के पास पइन पर से उनकी लाश मिली। जिस पर वे गिरे उस वक्त दोपहर होने की वजह से कोई भी व्यक्ति नहीं था। भीषण गर्मी में सड़के विरान थी। इस वजह से उन्हें अस्पताल तक नहीं ले जाया गया और उन्होंने दम तोड़ दिया। यदि समय रहते उन्हें  अस्पताल ले जाया जाता तो शायद उनकी जान बच सकती थी। 


घटना की सूचना गांव वालों को शाम में मिली तो देखने के लिए ग्रामीण दौड़ पड़े। आनन-फानन में परिजनों ने शव को उठाकर घर ले गए।गांव में शव पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। इस घटना से परिजनों का रो- रोकर के बुरा हाल है।