ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, महिला समेत 6 लोग घायल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar News: 'मंत्री' से सुप्रीम कोर्ट के जज बने 'अय्यर साहब' ने ध्यान रखने में थोड़ी कमी क्या कर दी, इंदिरा सरकार ने न्यायाधीश के 'साढू' को ही सजा दे दी थी Bihar Bhumi: जमीन रिकॉर्ड अपडेट का बड़ा मौका...वरना पड़ेगा पछताना ! राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की है तैयारी, आपके घर जाने वाली है दो सदस्यीय टीम Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Rajdev Ranjan Murder Case: पत्रकार राजदेव रंजन मर्डर केस की सुनवाई पूरी, इस दिन आएगा फैसला; पूर्व सांसद शहाबुद्दीन थे हत्याकांड के मुख्य आरोपी

बिहार: नाटकीय ढंग से ट्रैक्टर लूट कांड का खुलासा, पुलिस ने तीन अपराधी को किया गिरफ्तार; ट्रैक्टर भी बरामद

1st Bihar Published by: Srikant Rai Updated Mon, 26 Jun 2023 05:19:52 PM IST

बिहार: नाटकीय ढंग से ट्रैक्टर लूट कांड का खुलासा, पुलिस ने तीन अपराधी को किया गिरफ्तार; ट्रैक्टर भी बरामद

- फ़ोटो

MADHEPURA:  मधेपुरा पुलिस ने बीते दिनों जिले के अलग-अलग जगहों पर नाटकीय ढंग से हुए ट्रैक्टर लूट कांड का खुलासा कर लिया है. और लूट की ट्रैक्टर सहित लूट कांड में शामिल तीन शातिर अपराध कर्मियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए मधेपुरा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि बीते 10 जून को मधेपुरा थाना के पीठाही स्थित एनएच 107 पर कुछ अपराधी द्वारा एक ट्रैक्टर ड्राइवर को झांसा में डालकर ट्रैक्टर को गायब कर देने की घटना को अंजाम दिया गया था. 


शातिर अपराधियों ने नए अंदाज में बैजनाथपुर की तरफ से मधेपुरा लौट रहे ट्रैक्टर चालक को बाइक से ओवरटेक कर झांसे में डालकर एक्सीडेंट करने की बात कही और अपने बाइक से बैजनाथपुर के पास छोड़ दिया और गायब हो गए. इधर जब ट्रैक्टर चालक वापस अपने ट्रैक्टर के पास आए तो ट्रैक्टर वहां से गायब हो गया था. मधेपुरा पुलिस ने इस मामले को एक चुनौती के रूप में लिया था. इसके बाद मधेपुरा पुलिस अधीक्षक द्वारा एक टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा अनुसंधान किया जा रहा था कि पुनः अपराध कर्मियों के द्वारा इसी स्टाइल में एक और ट्रैक्टर गायब कर दिया. छानबीन के दौरान पुलिस को यह ज्ञात हुआ कि इस घटना में न केवल मधेपुरा बल्कि सहरसा, समस्तीपुर के अपराध कर्मी भी शामिल है. 


मधेपुरा पुलिस ने इस घटना का उद्भेदन किया और घटना में शामिल एक अपराधी, दो संरक्षणकर्ता और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल सहित दो ट्रैक्टर को बरामद कर लिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान यह मालूम चला कि अपराधियों के द्वारा चालक को झांसे में डालकर ट्रैक्टर को पहले सौर बाजार थाना अंतर्गत इनरवा चिकनी ले जाया जाता था तथा वहां से महिषी थाना अंतर्गत ट्रैक्टर को मैना महपुरा भेजा जाता था. यहां से पुनः ट्रैक्टर को दरभंगा बिरौल के रास्ते रोसरा समस्तीपुर होते हुए शिवाजीनगर ओपी अंतर्गत रसाल दियारा इलाके में ट्रैक्टर को बेचा जाता था. पुलिस ने न केवल कांड का पूर्णतः उद्भेदन किया बल्कि पूरे गिरोह का खुलासा करते हुए ट्रैक्टर को भी बरामद कर लिया गया है. 


गिरफ्तार अपराधियों में सहरसा जिला के सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर वार्ड नंबर 23 के सनतन कुमार, इनरवा वार्ड नंबर 5 के सुशील यादव एवं चिकनी वार्ड नंबर दो के रजनीश कुमार शामिल हैं. पुलिस ने अपराधियों के पास से घटना में उपयोग में लाई गई एक पल्सर और एक अपाचे बाइक भी बरामद की है.