सीएम की सात निश्चय योजना की अनदेखी BDO को पड़ी भारी, जिलाधिकारी ने की निलंबन की अनुशंसा

1st Bihar Published by: 9 Updated Tue, 09 Jul 2019 04:52:31 PM IST

सीएम की सात निश्चय योजना की अनदेखी BDO को पड़ी भारी, जिलाधिकारी ने की निलंबन की अनुशंसा

- फ़ोटो

MADHUBANI: बड़ी खबर मधुबनी से जहां जिले के लखनौर ब्लॉक के बीडीओ पर सात निश्चय योजना की अनदेखी भारी पड़ गई. जिलाधिकारी ने बीडीओ को सस्पेंड करने की अनुशंसा की है. बताया जा रहा है कि बीडीओ मुश्ताक अहमद ने महज कागजों पर ही काम दिखाकर काम पूरा करने का दावा किया था. BDO पर गिरी गाज सीएम की सात निश्चय योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के खुलासे के बाद मधुबनी के जिलाधिकारी ने लखनौर के बीडीओ मुश्ताक अहमद को सस्पेंड करने की अनुशंसा की है. दरअसल जिले में सात निश्चय योजना के तहत हुए काम की जांच के दौरान जिलाधिकारी ने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पकड़ी थी. निलंबन की अनुशंसा डीएम ने जांच के दौरान यह पाया कि इलाके में सात निश्चय योजना के तहत होने वाले कई काम महज कागजों पर ही किए गए जबकि जमीन पर उन कामों को नहीं उतारा गया. जिलाधिकारी की इस कार्रवाई के बाद महकमे में हड़कंप मचा है.