1st Bihar Published by: Updated Sat, 12 Oct 2019 10:09:55 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: कौन बनेगा करोड़पति में बिहारियों का करोड़पति बनने का जलवा कायम है. बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले गौतम कुमार ने भी एक करोड़ रुपए की राशि जीत ली है.
अगले सप्ताह होगा प्रसारण
गौतम के एपिसोड का प्रसारण अगले सप्ताह किया जाएगा. गौतम की पढ़ाई आर के कॉलेज मधुबनी से पूरी हुई है. फिलहाल गौतम पेशे से रेलवे में जूनियर इंजीनियर हैं. गौतम भी केबीसी के हॉट सीट पर बैठने का सपना देखते थे. जो अब पूरा हो गया है.
जहानाबाद के सनोज भी बने थे करोड़पति
इस सीजन का पहला करोड़पति बिहार के जहानाबाद के रहने वाले सनोज राज बने थे. करोड़पति गौतम और सनोज में एक बात मिलती है कि दोनों साधारण परिवार से आते हैं. दोनों ने केबीसी में करोड़पति बनकर अपने परिवार और बिहार का नाम रोशन किया है. बता दें कि इस शो में इससे पहले भी कई बिहारी करोड़पति बन चुके हैं.