मधुबनी के मधवापुर में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित

1st Bihar Published by: Updated Wed, 23 Mar 2022 06:51:33 PM IST

मधुबनी के मधवापुर में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित

- फ़ोटो

MADHUBANI: मधुबनी के मधवापुर प्रखंड में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सुरेश कामत की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ।


इस मौके पर निवर्तमान विधान पार्षद मधुबनी सह उम्मीदवार विधान पार्षद स्थानीय निकाय चुनाव सुमन कुमार महासेठ के द्वारा मधवापुर प्रखंड के सभी नव-निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों एवं सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।


मंच से संबोधित करते हुए सुमन महासेठ ने कहा कि आपलोगों ने अभी तक तीन बार अपना मत देकर विधान परिषद का चुनाव में शामिल हुए। आप अच्छी तरह जानते है कि कौन जनप्रतिनिधि आपके समस्या के समय आप के साथ खड़े रहे। 


उन्होंने कहा कि 2015 से 2021 के कार्यकाल में जनप्रतिनिधियों के लिए सदन में अपनी बात मजबूती के साथ रखें। सुमन महासेठ ने कहा कि चाहे जनप्रतिनिधि के मानदेय की बात हो या उनके अधिकार की हमेशा सदन में आवाज उठाने का काम हमने किया है।


पूरे जिले में जब भी कोई जनप्रतिनिधि या आम जनता अपनी समस्याओं को लेकर हमारे पास पहुंचे हमने उन सबका सम्मान किया और हर जरूरत की घड़ी में साथ दिया।