1st Bihar Published by: Abhishek Updated Tue, 26 Nov 2019 01:45:14 PM IST
- फ़ोटो
MADHUBANI : बिहार में जिस गति से आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. यह सूबे की पुलिस के लिए चिंता का विषय है. वरीय अधिकारी पुलिस महकमे को सुदृढ़ करने में जुटे हुए हैं, ताकि अपराध पर नकेल कसा जा सके. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है मधुबनी जिले से जहां पुलिस कप्तान ने बड़ा फेरबदल किया है. एसपी ने 14 दारोगा और तीन जमादार का तबादला किया है.
मधुबनी एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने पिछले कई महीनों से एक ही थाने में जमे दारोगा और सहायक अवर निरीक्षक का तबादला किया है. 14 दारोगा और तीन ASI का ट्रांसफर जिले के विभिन्न थानों में किया गया है. तबादला होने वाले पुलिस अधिकारियों में कई दारोगा एक ही जगह पर कई महीनों से जमे हुए थे.

अपराध पर नियंत्रण को लेकर मधुबनी पुलिस कप्तान ने इन अधिकारियों का तबादला किया है. इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.