घर में शार्ट सर्किट से लगी आग, डेढ साल की मासूम समेत 3 जिंदा जले

1st Bihar Published by: Updated Wed, 18 Nov 2020 07:43:35 AM IST

घर में शार्ट सर्किट से लगी आग, डेढ साल की मासूम समेत 3 जिंदा जले

- फ़ोटो

MADHUBANI : मधुबनी के लौकहा में एक घर में शार्ट सर्किट से लगी आग में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में एक डेढ़ साल की मासूम और दो महिलाएं हैं. इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया.

यह घटना लौकहा के पथराही गांव में हुई है. मरने वालों में एक डेढ साल की मासूम और दो महिलाएं हैं.पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि एक कमरे में दो महिलाएं और मासूम सो रही थी, तभी मंगलवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से कमरे में आग लग गई. जबतक दूसरे कमरे में सो रहे लोग जाग पाते तब तक पूरे कमरे में आग फैल गई थी. जबतक आग पर काबू पाया गया तबतक कमरे में सो रही मासूम और दोनों महिलाओं की मौत हो गई. घटना में घर का सारा सामान भी जल गया. इस घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा है.