1st Bihar Published by: Abhishek Updated Fri, 07 Feb 2020 12:48:54 PM IST
- फ़ोटो
MAHUBANI : खबर मधुबनी के खुटौना प्रखंड की है, जहां दुर्गीपट्री पैक्स अध्यक्ष की सड़क हादसे में मौत हो गई. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
वहीं मृतक के बेटे ने खुटौना थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही सड़क हादसे या हत्या की बात साफ हो पाएगी.
बताया जाता है कि गुरुवार की शाम दुर्गीपट्री पैक्स अध्यक्ष हीरा लाल मंडल अपने बाइक से कही जा रहे थे. इसी बीच किसी ने परिजनों को सूचना दी कि उनकी सड़क हादसे में मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के बेटे रूपेश मंडल ने हत्या की अशंका जाहिर करते हुए खुटौना थाना में मामला दर्ज कराया है.