मधुबनी : मेले में बड़ा हादसा, ड्रैगन झूला में करंट आने से तीन की मौत

1st Bihar Published by: Abhishek Updated Tue, 08 Oct 2019 11:01:17 AM IST

मधुबनी : मेले में बड़ा हादसा, ड्रैगन झूला में करंट आने से तीन की मौत

- फ़ोटो

MADHUBANI : दुर्गा पूजा के मेले में एक बड़ा हादसा हुआ है. बड़ी खबर सामने आ रही है मधुबनी से जहां झूला में करंट आने से तीन लोगों की मौत हो गई. इस बड़े हादसे के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. 

घटना जिले के मधेपुर थाना इलाके की है. जहां लक्ष्मीपुर चौक पर मेले में एक बड़ा हादसा हुआ. ड्रैगन झूले में अचानक करंट आने से तीन लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक झूले के चारो तरफ बाढ़ का पानी जमा था. आशंका जताई जा रही है कि पानी के कारण ही झूले तक करंट पहुंचा. जिसके कारण यह बड़ा हादसा हुआ. हादसे से मेले में भगदड़ मच गई. 

आनन-फानन में पुलिस और दुर्गा पूजा कमिटी के लोग मौके पर पहुंचे.  गनीमत रही कि जिस समय झूले में करंट फैला वहां आसपास बहुत कम लोग थे. नहीं तो हादसा और भी भयावह हो सकता था. घटना में दो कर्मियों सहित तीन लोगों की जान चली गई.