1st Bihar Published by: Updated Sat, 04 Apr 2020 02:45:21 PM IST
- फ़ोटो
GAYA : बड़ी खबर बिहार के गया से आ रही है, जहां पारिवारिक विवाद से तंग आकर महिला ने दो बच्चों के साथ ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली. मामला गया के टनकुप्पा इलाके की है.
मिली जानकारी के अनुसार गया-पहाड़पुर रेलवे लाईन बीच फेरूबिगहा गांव पास घरेलू विवाद से तंग आकर एक महिला ने दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ ट्रेने के आगे छलांग लगा दी. जिसमें तीनों की ही मौके पर मौत हो गई.
मामले की जानकारी मिलते ही रेल पुलिस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. वहीं तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक महिला की पहचान की जा रही है. वहीं दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ महिला की खुदकुशी की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है.