1st Bihar Published by: Updated Fri, 04 Dec 2020 04:57:43 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बेतिया के सुप्रियो रोड में एक महिला अपने पति के साथ ब्यूटी पार्लर गई थी. उसने अपने पति को पार्लर के बाहर ही इंतजार करने को कहा और खुद ब्यूटी पार्लर के अंदर चली गई. उसका पति काफी देर तक बाहर उसका इंतजार करता रहा लेकिन महिला उसे चकमा देकर अपने आशिक के साथ फरार हो गई. मामला नौतन प्रखंड का बताया जा रहा है.
पीड़ित पति ने बताया कि उसकी पत्नी अपनी ढाई साल के बच्चे के साथ ब्यूटी पार्लर आई थी. उसे बाहर इन्तजार करने को कहकर वो अंदर गई और वहीं से अपने आशिक के साथ फरार हो गई. इतना ही नहीं वो साथ में अपने बच्चे को भी ले भागी. पति ने बताया कि उसकी शादी साल 2017 में हुई थी. शादी कुछ समय बाद ही वो आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली गई थी वहीं उसका पटना के सुल्तानगंज निवासी इमरान इमाम नाम के एक शख्स के साथ अवैध संबंध चल रहा था.
पीड़ित पति ने पटना के इमरान इमाम के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.