1st Bihar Published by: PRASHANT KUMAR Updated Sun, 19 Jan 2020 01:39:00 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA : बिहार में जल-जीवन-हरियाली और नशा मुक्ति के समर्थन के साथ-साथ बाल विवाह और दहेज प्रथा को मिटाने के लिए बने आज ऐतिहासिक मानव श्रृंखला में एक बड़ी घटना घटी. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है दरभंगा से जहां मानव श्रृंखला में हिस्सा ले रहे एक सरकारी टीचर की मौत हो गई. इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
इसको भी पढ़ें: मानव श्रृंखला में शामिल महिला की मौत, गई थी जीविका दीदी के साथ
देखिये वीडियो:
लाइन में खड़ा रहने के दौरान गई जान
घटना दरभंगा जिले के केवटी थाना इलाके की है. जहां मानव श्रृंखला में हिस्सा ले रहे एक सरकारी टीचर की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक शिक्षक की पहचान मोहम्मद दाऊद के रूप में की गई है. मृतक दिघीयार उर्दू विद्यालय में शिक्षक थे. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि सरकारी शिक्षक लाइन में खड़े थे. उसी दौरान उनकी जान चली गई.
ये भी पढ़ें - मानव श्रृंखला में शामिल हुए आरजेडी MLA, राजद विधायक ने तेजस्वी और लालू यादव को बताया पागल !
हार्ट अटैक से हुई मौत
दरभंगा जिलाधिकारी ने सरकारी शिक्षक की मौत की पुष्टि की है. मिली जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक से शिक्षक की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि उर्दू शिक्षक मोहम्मद दाऊद लाइन में खड़े थे, तो उन्हें हार्ट अटैक आ गया. जिसके कारण उन्होंने दम तोड़ दिया. मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतक शिक्षक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.