ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: दूसरे चरण का मतदान आज, बिहार के 20 जिलों की 122 सीटों पर होगी वोटिंग एक्टर प्रेम चोपड़ा की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती दिल्ली ब्लास्ट पर बोले तेजस्वी यादव, "देश की राजधानी में ऐसा विस्फोट चिंताजनक, केंद्र सरकार दोषियों पर करे सख्त कार्रवाई" दिल्ली में ब्लास्ट के बाद LNJP हॉस्पिटल पहुंचे अमित शाह, घायलों से की मुलाकात फेसबुक पर LIVE आकर तेजस्वी यादव ने की अपील, “20 साल NDA को मिला, बस 20 महीने हमें दीजिए” दिल्ली धमाके में अब तक 10 लोगों की दर्दनाक मौत, दो दर्जन लोग घायल, PM मोदी ने की अमित शाह से बात दिल्ली धमाके के बाद बिहार में हाई अलर्ट, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिल्ली कार ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत की पुष्टि, 12 घायल, इलाके में मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले RJD उम्मीदवार का समर्थक 3 लाख कैश के साथ अरेस्ट, मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले RJD उम्मीदवार का समर्थक 3 लाख कैश के साथ अरेस्ट, मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप

मणिपुर और अरुणाचल के बाद JDU मुक्त होगा बिहार, सुशील मोदी ने बताया- क्यों टूट गए विधायक

1st Bihar Published by: Updated Sat, 03 Sep 2022 06:39:31 PM IST

मणिपुर और अरुणाचल के बाद JDU मुक्त होगा बिहार, सुशील मोदी ने बताया- क्यों टूट गए विधायक

- फ़ोटो

PATNA : मणिपुर में जेडीयू के 6 में से 5 विधायकों के बीजेपी में जाने के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है। एक तरफ जहां जेडीयू ने बीजेपी पर उनके विधायकों को खरीदने का आरोप लगा रही है तो वहीं बीजेपी का कहना है कि जेडीयू के विधायक नीतीश कुमार के फैसले से खुश नहीं थे, इसलिए उन्होंने पाला बदल लिया। बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने जेडीयू के आरोपों का जवाब दिया है। सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार के फैसले के कारण मणिपुर और अरुणाचल जेडीयू मुक्त हो गया और आने वाले समय में बिहार भी जेडीयू मुक्त हो जाएगा।


सुशील मोदी ने कहा है कि जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से ठीक पहले जेडीयू की मणिपुर इकाई में विद्रोह हो गया। मणिपुर की जेडीयू इकाई नीतीश कुमार के उस निर्णय से सहमत नहीं हैं, जिसमें उन्होंने बीजेपी से गठबंधन तोड़कर आरजेडी और कांग्रेस से गठबंधन कर लिया। इसका नतीजा हुआ कि मणिपुर जेडीयू के पांच विधायक विद्रोह कर बीजेपी में आ गए। जिसके बाद मणिपुर जेडीयू मुक्त हो गया। इससे पहले अरुणाचल प्रदेश के एक मात्र जेडीयू विधायक भी बीजेपी में शामिल हो गए थे।


बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार के निर्णय से देश के अंदर कई राज्यों में जेडीयू की इकाईयां सहमत नहीं हैं। मणिपुर के बाद जेडीयू में यह विद्रोह अनेक राज्यों में होने वाला है। नीतीश कुमार की एक गलती के कारण मणिपुर और अरुणाचल जेडीयू मुक्त हो गया। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को आगाह किया कि आने वाले दिनों में लालू प्रसाद उनकी पार्टी को तोड़कर बिहार को भी जेडीयू मुक्त कर देंगे।


सुशील मोदी ने संभावना जताई है कि बड़ी संख्या में जेडीयू के विधायक आरजेडी, कांग्रेस और बीजेपी  में चले जाएंगे। सुशील मोदी ने ललन सिंह से पूछा है कि क्या उनके विधायक बिकाऊ हैं जो कोई खरीद लेगा। उन्होंने कहा कि जेडीयू ने जो भी आरोप लगाया है वह बेबुनियाद है। जेडीयू के विधायकों को खरीदने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि वे नीतीश कुमार के फैसले से असहमत थे इसलिए बीजेपी में शामिल हो गए।