1st Bihar Published by: PANKAJ KUMAR Updated Sun, 19 Jan 2020 06:44:54 PM IST
- फ़ोटो
GAYA: मानव श्रृंखला में लोग लाइन में लगे हुए थे. इस दौरान ही एक शराबी भी पहुंच गया और जमकर हंगामा करने लगा. यह मामला गया के रामशिला मोड़ के पास की है.
शराबबंदी कानून की उड़ाने लगा धज्जियां
शराबी सैकड़ों लोगों के सामने शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाने लगा. इस दौरान इज्जत बनाने के लिए बिहार पुलिस के जवान पहुंचे और शराबी को पकड़ा और मानव श्रृंखला से दूर लेकर गए. शराबी भी हिम्मत वाला था. पुलिस को देखने के बाद भी वह मानव श्रृंखला में पहुंच गया. इस दौरान कई पुलिसकर्मी तैनात थे. भद्द पिटने पर शराबी की पिटाई करने लगे. एक सिपाही ने कॉलर पकड़ा और दूसरा डंडे से पिटाई करता रहा.
नीतीश ने किया ये बड़ा दावा
जल जीवन हरियाली पर अपनी मानव श्रृंखला के बाद सीएम नीतीश कुमार ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ देने का दावा किया है. सरकार पहले से 16 हजार 443 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाने का दावा कर रही थी. आज नीतीश बोले कि उन्होंने दावे का भी रिकार्ड तोड़ दिया है. बिहार में इस दफे 18 हजार किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बन गयी, जिसे 5 करोड़ 16 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए. सीएम ने ट्वीट कर इस ऐतिहासिक मानव श्रृंखला के लिए लोगों को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा है कि 18 हजार 34 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला में 5 करोड़ 16 लाख 71 हजार 389 लोग शामिल हुए. नीतीश कह रहे हैं कि ये मानव श्रृंखला पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन और दूसरे सामाजिक सुधार के लिए जागरूकता फैलाने में मील का पत्थर साबित होगी.