ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रशासन अलर्ट, इन विधानसभा क्षेत्रों में सशस्त्र घुड़सवार दस्ते से होगी निगरानी देश में बड़ा आतंकी हमला नाकाम, गुजरात ATS ने ISIS के 3 आतंकवादियों को किया गिरफ्तार UPI Offline Payment: अब ऑफलाइन भी पैसे ट्रांसफर करना हुआ आसान, बिना इंटरनेट के UPI से ऐसे भेजें पैसे, जानिए.. पूरा प्रोसेस UPI Offline Payment: अब ऑफलाइन भी पैसे ट्रांसफर करना हुआ आसान, बिना इंटरनेट के UPI से ऐसे भेजें पैसे, जानिए.. पूरा प्रोसेस Bihar Election 2025 : सासाराम में बोले अमित शाह – जरा सी गलती हुई तो लौट आएगा जंगल राज, सोनाचूर चावल को GI टैग, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने का वादा किशनगंज में राहुल गांधी की सभा: चुनाव आयोग और PM मोदी पर साधा निशाना, कहा..मेरे हाइड्रोजन बम पर बोलती क्यों बंद है? PAN Card: अगर आपने भी नहीं किया है यह काम, तो इस दिन से बंद हो सकता है आपका पैन कार्ड; जान लें पूरी डिटेल बूढ़े हो गये हैं राहुल गांधी, बीजेपी सांसद ने कसा तंज, कहा..शादी नहीं की, इसका मतलब नहीं कि वो जवान हैं Bihar election duty : नालंदा से सीतामढ़ी जा रही आईटीबीपी जवानों की बस में लगी आग, मची अफरातफरी Success Story: कौन हैं बिहार की बेटी अंजली शर्मा? जिन्होंने UPSC पास कर बन गई अधिकारी; जानिए सफलता की कहानी

मरते दम तक नीतीश के साथ रहेंगे, अमित शाह से मिलने के बाद बोले मांझी..NDA में जाने का सवाल ही नहीं

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 13 Apr 2023 04:41:52 PM IST

मरते दम तक नीतीश के साथ रहेंगे, अमित शाह से मिलने के बाद बोले मांझी..NDA में जाने का सवाल ही नहीं

- फ़ोटो

PATNA: बिहार के महागठबंधन में शामिल दल हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक व बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी गुरूवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले। इस दौरान जीतनराम मांझी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माउंटेन मैन के नाम से प्रसिद्ध दशरथ मांझी को भारत रत्न दिये जाने की मांग की। मांझी और शाह की मुलाकात को लेकर चल रही अटकलों के बीच मांझी ने यह साफ कर दिया है कि वो मरते दम तक नीतीश कुमार के साथ रहेंगे। एनडीए में जाने का सवाल ही पैदा नहीं लेता है। मांझी के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में लगाये जा रहे कयासों पर पूरी तरह से विराम लग गया है।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने लगाये जा रहे कयासों पर अपने बयानों से विराम लगा दिया। जीतनराम मांझी ने कहा कि एनडीए में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं है। मैंने प्रण लिया है कि मैं नीतीश कुमार के साथ रहूंगा। नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण हैं। वह विपक्षी दलों को एकजुट करने का ईमानदार प्रयास कर रहे हैं।  


बता दें कि दशरथ मांझी को भारत रत्न दिये जाने की मांग को लेकर दशरथ मांझी के समाधि स्थल गया स्थित मेहलौर से दिल्ली तक पदयात्रा निकाली गयी थी। ट्री मैन सत्येंद्र गौतम के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल 5 मार्च 2023 को बिहार के गया जिले से दिल्ली के लिए निकली थी। पैदल यात्रा कर प्रतिनिधिमंडल 01 अप्रैल को दिल्ली पहुंचा। 1200 किलोमीटर की यात्रा तय करने में प्रतिनिधिमंडल को 50 दिन लग गये। पद यात्रा उत्तर प्रदेश में सड़क मार्ग से होते हुए दिल्ली जंतर-मंतर तक पहुंची। जहां बिहार, झारखण्ड, पश्चिम एवं उत्तर प्रदेश एवं अन्य प्रदेश के लोग उपस्थित थे। प्रतिनिधिमंडल की भी यही मांग है कि दशरथ मांझी को भारत रत्न मिले।


1960 से 1982 तक मात्र एक हथौड़ी की मदद से कई दिनों तक कड़ी मेहनत के बाद दशरथ मांझी ने 360 फीट लंबा 30 फीट चौड़ा 25 फीट ऊँचे पर्वत को काट दिया। बाबा निःस्वार्थ जनहित एवं देशहित के लिए ऐसा किया। जो आज भी विशाल पहाड़ मेहलौर पर्वत उनकी निशानी है। यह पहाड़ मेहलौर के विकास में सबसे बड़ा बाधक था। दशरथ मांझी जी ने पहाड़ को काटकर रास्ता बनाया जहां आज सड़क बन जाने के कारण चौतरफा विकास हो रहा है। यह काम बाबा दशरथ मांझी ने जिस परिस्थिति में किया है। आज पूरे देश-विदेश में हर व्यक्ति के लिए यह प्रेरणा स्त्रोत है। 


बाबा दशरथ मांझी के विचार को बताते हुए एक दल गया से दिल्ली तक पहुंचा। बाबा का मूल विचार (1) बच्चे को पढाना लिखाना (2) जीवन में शराब कभी नहीं पीना (3) पर्यावरण सुरक्षा हेतु पेड़-पौधा लगाना और रास्ते में पौधारोपण कार्य करना था। पर्वत पुरुष दशरथ बाबा के कार्यों पर आधारित देश-विदेश में अनेक फिल्मांकन किया गया है (क) THE MAN WHO MOVE THE MOUNTAIN (ख) MANJHI THE MOUNTAIN बिहार के कर्मयोगी (दलित) ही नहीं बल्कि भारत के सत्यमेव जयते में विश्वास करने वाले लोग समझते हैं कि इतना बड़ा काम करने वाले बाबा यदि दलित जाति के नहीं होते तो आज निश्चित रुप में देश और विदेश में सम्मानित किये जाते। गया से दिल्ली पदयात्रा करते आए प्रतिनिधिमंडल ने देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बाबा के कर्म, त्याग, वीरता और धैर्य को देखते हुए दशरथ मांझी जी को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित करने की मांग की है।