1st Bihar Published by: Pranay Raj Updated Thu, 03 Dec 2020 05:31:08 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA : नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के मईफरीदा गांव में एक नयी नवेली दुल्हन की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मृतका की पहचान भागन विगहा ओपी क्षेत्र के ख़िदरचक गांव निवासी दीपक चौधरी की पुत्री अंजली कुमारी के रूप में की गई है.
अंजली कुमारी की शादी शिमन चौधरी के बेटे घण्टु कुमार से 30 नवंबर को हुई थी. लड़की के पिता का कहना है कि विवाह के उपरांत लड़की जब ससुराल गई तो कुछ भी खाने पीने से इंकार कर रही थी. उसके बाद लड़की को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उपचार के बाद लड़की को सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
लड़के वालों का कहना है कि 2 दिनों से लड़की को उल्टियां हो रही थी. लड़की के चाचा ने कहा कि इस बारे में उन्हें किसी भी प्रकार से लड़के वालों की तरफ से जानकारी नहीं दी गई थी. फिलहाल सदर अस्पताल में दोनों परिवार आ गए हैं और लड़के वालों को लड़की वालों ने बंधक बना लिया है.