Bihar Election 2025: दांव पर 192 विधायकों की किस्मत, जानिए किस दल से कितने कैंडिडेट मैदान में Bihar Election 2025: दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान आज, मैदान में 1302 उम्मीदवार, EVM सुरक्षा से लेकर सखी बूथ तक तैयार Bihar Election 2025: दूसरे चरण का मतदान आज, बिहार के 20 जिलों की 122 सीटों पर होगी वोटिंग एक्टर प्रेम चोपड़ा की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती दिल्ली ब्लास्ट पर बोले तेजस्वी यादव, "देश की राजधानी में ऐसा विस्फोट चिंताजनक, केंद्र सरकार दोषियों पर करे सख्त कार्रवाई" दिल्ली में ब्लास्ट के बाद LNJP हॉस्पिटल पहुंचे अमित शाह, घायलों से की मुलाकात फेसबुक पर LIVE आकर तेजस्वी यादव ने की अपील, “20 साल NDA को मिला, बस 20 महीने हमें दीजिए” दिल्ली धमाके में अब तक 10 लोगों की दर्दनाक मौत, दो दर्जन लोग घायल, PM मोदी ने की अमित शाह से बात दिल्ली धमाके के बाद बिहार में हाई अलर्ट, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिल्ली कार ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत की पुष्टि, 12 घायल, इलाके में मची अफरा-तफरी
1st Bihar Published by: Updated Mon, 05 Sep 2022 06:37:44 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : जनता दल यूनाइटेड ने मिशन 2024 को लेकर जो ब्लू प्रिंट तैयार किया है, उसके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली कूच कर रहे हैं। नीतीश आज जनता दरबार कार्यक्रम के बाद दिल्ली जाएंगे। नीतीश कुमार अगले दो दिनों तक दिल्ली में रहेंगे और इस दौरान विपक्षी दलों के कई नेताओं से उनकी मुलाकात तय है। हालांकि कांग्रेस सोनिया गांधी के उपलब्ध नहीं होने के कारण उनसे मुलाकात नहीं हो पाएगी लेकिन नीतीश कुमार और राहुल गांधी के बीच मुलाकात हो सकती है। इसके अलावे नीतीश कुमार अन्य विपक्षी नेताओं से भी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एकजुटता के लिए रणनीति बनाएंगे।
पटना में लगा झटका
27 दिन पहले बीजेपी से अलग होकर राजद का दामन थामने वाले नीतीश कुमार ने 2024 में भाजपा को 50 सीटों पर सिमटा देने का एलान कर दिया है. जेडीयू की बैठक में शनिवार को ये एलान करने वाले नीतीश रविवार को अपने बयान से पलट गये. लेकिन बड़ी खबर ये है कि विपक्षी एकता का सुर छेड़ रहे नीतीश कुमार को अपनी पहली ही कोशिश में बड़ा झटका लगा है. तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव के साथ उनकी बातचीत फेल हो गयी. अब नीतीश दिल्ली जा रहे हैं, विपक्षी पार्टियों के नेताओं से मुलाकात करेंगे. दिल्ली में नीतीश कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के दरबार में भी हाजिरी लगायेंगे.
राहुल से है उम्मीद
वैसे नीतीश की पहली कोशिश भले ही फेल हो गयी हो, सोमवार को वे दिल्ली जा रहे हैं. तीन दिनों तक नीतीश कुमार दिल्ली में रहेंगे. जेडीयू ने कहा कि नीतीश कुमार कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात करेंगे. जेडीयू के प्रधान महासचिव के.सी. त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार किन-किन नेताओं से मिलेंगे इसका पूरा ब्योरा अभी नहीं दे सकते. लेकिन नीतीश दिल्ली में राहुल गांधी से मिलने जायेंगे ये तय हो चुका है. वे कई औऱ पार्टियों के नेताओं से भी मिलेंगे.
नीतीश फिर से पलटे
वैसे नीतीश ने अपने ही बयान से यू-टर्न मार लिया है. शनिवार को जेडीयू की बैठक में नीतीश कुमार ने दावा किया था कि 2024 के आम चुनाव में बीजेपी को 50 सीटों पर सिमटा देंगे. आज जब मीडिया ने उनसे पूछा तो नीतीश ने कहा कि उन्होंने सीटों की बात की ही नहीं थी. नीतीश ने कहा-मैंने तो ये कहा था कि अगर सारे विपक्षी दल एकजुट हो जायें तो अच्छी सफलता हासिल हो सकती है. मैंने कोई संख्या की बात नहीं कही थी. दिलचस्प बात ये है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो दावा किया था उसे जेडीयू ने बकायदा प्रेस रिलीज जारी कर मीडिया को जानकारी दी थी. जेडीयू की ओऱ से जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में ये कहा गया था कि नीतीश कुमार ने बीजेपी को 50 सीटों पर सिमटा देने की बात कही है. लेकिन अब नीतीश अपनी ही बयान से पलटी मार गये हैं.