1st Bihar Published by: Pranay Raj Updated Thu, 01 Oct 2020 12:41:31 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA : सीएम नीतीश की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के सौजन्य से बिहारशरीफ प्रखंड के मुरौरा गांव में शिक्षक अश्वनी राज के नेतृत्व में शिक्षकों के द्वारा ग्रामीणों के बीच फलदार पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया. पौधों का वितरण करते हुए शिक्षकों ने ग्रामीणों से पर्यावरण को बचाने का संकल्प दिलवाया.
मौके पर शिक्षकों ने ग्रामीणों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील भी की. शिक्षकों ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरी दुनिया में ग्लोबल वार्मिंग की समस्या उत्पन्न हो गई है जिसपर रोकथाम करना बहुत अनिवार्य हो गया है.
ग्रामीणों ने भी शपथ ली थी कि वो पर्यावरण की रक्षा करेंगे ताकि आने वाली पीढ़ी ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हो. उन्होंने कहा कि भविष्य में पर्यावरण से जुड़ी जो समस्याएं हो सकती हैं उसे पौधारोपण कर रोका जा सकता है इसलिए इस बारे में जागरूकता फैलाना अतिआवश्यक है. इस मौके पर मुकेश कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.