1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Thu, 07 Apr 2022 10:39:06 AM IST
- फ़ोटो
HAJIPUR : विधान परिषद चुनाव को लेकर बड़ी ख़बर इस वक्त हाजीपुर से आ रही है। हाजीपुर में मतगणना केंद्र पर हंगामे की खबर है। यहां वैलेट पेपर में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए एक उम्मीदवार और उसके समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया है।
हाजीपुर स्थित मतगणना केंद्र से जो खबर आ रही है उसके मुताबिक मतपत्र पर निशान को लेकर उम्मीदवार ने आपत्ति जताई है। हाजीपुर स्थिति जी ए इंटर कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है।
ताजा खबर है कि उम्मीदवार ने जो आपत्ति जताई है उसके बाद मतगणना को रोक दिया गया है। मतगणना के काम में लगे अधिकारी उम्मीदवार की तरफ से लगाए गए आरोप की जांच कर रहे हैं। उम्मीदवार का कहना है कि मतपत्र में जो निशान लगाया जाना है उसे लेकर थोड़ा कंफ्यूजन है और इसी बात को लेकर मतगणना में लगे कर्मी बैलट पेपर को इनवेलिड कर रहे हैं।