1st Bihar Published by: 7 Updated Sun, 21 Jul 2019 01:03:21 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. सूबे में एक के बाद एक भीड़ का क्रूर चेहरा देखने को मिल रहा है. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है बेगूसराय जिले से जहां भीड़ ने चोरी के इल्जाम में एक युवक की जमकर पिटाई की है. युवक गंभीर रूप से घायल है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूरी वारदात जिले के नगर थाना इलाके के ट्रैफिक चौक के पास की जहां चोरी के इल्जाम में आक्रोशित भीड़ ने एक युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. बताया जा रहा है कि मोहम्मद हमीम नाम का व्यक्ति काम से लौट रहा था तभी एक चोर रुपये से भरा बैग छीनकर भागने लगा. उसमें 40 हजार रुपये थे. हमीम ने काफी हो हल्ला मचाया. जिसके बाद रुपये लेकर भाग रहा चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक मोहम्मद हमीम पूर्णिया जिला का रहने वाला बताया जा रहा है. वह अपनी बहन की शादी में घर जा रहा था. घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया. पुलिस उसे हिरासत में लेकर मामले की छानबीन कर रही है. बेगूसराय से जितेंद्र की रिपोर्ट