1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 10 May 2023 09:30:44 AM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI: दिल दहलाने वाली खबर बिहार के मोतिहारी से आ रही है, जहां एक नाबालिग प्रेमी जोड़े हत्या कर उनके बॉडी को जलाने की कोशिश की गई. पुलिस ने प्रेमी प्रेमिका का अधजला शव बरामद किया है.
यह घटना पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली का है जहां मंगलवार रात प्रेमी जोड़े की हत्या कर दी गई. इस मामले पुलिस ने मृतक प्रेमिका की मां को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है दोनों मृतक नाबालिग है. इस हत्या का आरोप परिजन पर लगा है इसलिए हॉरर किलिंग की आशंका जताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसारआरोपियों ने सबूत छुपाने के लिए दोनों के शवों को रात 2 बजे जलाने के लिए सिकरहना नदी के किनारे ले गए थे. और उन्होंने शवों को जलाने की कोशिश भी की.
वही इस घटना की खबर जैसे ही पुलिस को मिली तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों के अधजले शव बरामद कर लिए. मृतक लड़के और लड़की की उम्र 15 साल बताई जा रही है. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है. पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया लड़की के घर में ही दोनों की हत्या की गई है. फिलहाल जांच के बाद ही पूरी बात स्पष्ट हो सकेगी.