ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025: आज जारी होगी NDA की उम्मीदवारों की सूची, इन लोगों के नाम की हो सकती है घोषणा Bihar Election 2025 : RJD के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे सूरजभान सिंह? कहा - आज रात तक का करें इंतजार, हो जाएगा सब क्लियर Diwali 2025: इस दिवाली पुराने पूजा बर्तनों को बनाएं एकदम नया, जानिए आसान घरेलू नुस्खे Bihar News: सिक्स लेन में तब्दील होगा बिहार का यह फोरलेन, इन जिलों के लोगों को विशेष फायदा Bihar News: बिहार में यहां ठगी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक गिरफ्तार; अन्य की तलाश जारी Bihar News: ‘ऑपरेशन जखीरा’ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 392 किलो विस्फोटक बरामद, चार गिरफ्तार AISSEE 2026: कक्षा 6 और 9 के लिए सैनिक स्कूल में प्रवेश का सुनहरा मौका, जानें कब और कैसे कर सकते है अप्लाई? IRCTC Scam Case: राह या राहत? बिहार चुनाव से पहले बढ़ीं लालू परिवार की मुश्किलें, IRCTC घोटाला मामले में आज तय होगा मुकदमा Bihar Weather: बिहार में सुबह-शाम दिखने लगा ठंडी हवाओं का असर, नवंबर से करना होगा भीषण सर्दी का सामना Bihar Election 2025: NDA में तो सब तय फिर इस बात का संकेत देने में लगे हैं नेता जी ! कार्यकर्ता के बहाने दिखा रहे खुद का दर्द या सच में दे रहे संदेश; आखिर क्यों हो रहा ऐसा

बिहार चुनाव में राम मंदिर और पाकिस्तान की एंट्री, शाहनवाज हुसैन बोले- मुक्का मार के चाइना का दांत तोड़ेंगे पीएम मोदी

1st Bihar Published by: saif ali Updated Sun, 20 Sep 2020 05:38:01 PM IST

बिहार चुनाव में राम मंदिर और पाकिस्तान की एंट्री, शाहनवाज हुसैन बोले- मुक्का मार के चाइना का दांत तोड़ेंगे पीएम मोदी

- फ़ोटो

MUNGER :  बिहार विधानसभा चुनाव में चाइना और राम मंदिर की एंट्री हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन ने चाइना को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. मुंगेर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रवक्ता शहनावज़ हुसैन ने कहा कि बिहार में नीतीश की सरकार बनानी है लेकिन पीएम मोदी के हाथों को भी मजबूत करना है. ताकि उसी हाथ से मुक्का कर के पीएम मोदी चाइना का दांत तोड़ दें.


भाजपा नेता शाहनवाज़ हुसैन ने आगे कहा कि "चुनाव आने वाला है. एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनानी है. चाइना में हमारे 20 आदमी शहीद हुए थे. जिसके जवाब में हमारे बिहार रेजीमेंट के जवानों ने चाइना के 40 जवानों को मार गिराया. आज का भारत 1962 वाला भारत नहीं है, आज का भारत मोदी का भारत है. हमने पाकिस्तान के अंदर भी घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया. मोदी का भारत सबको जवाब देना चाहता है."


सभा को संबोधित करते हुए शाहनवाज़ हुसैन ने आगे कहा कि "मोदी के राज में भाषण नहीं राशन होगा. पहले लोग कहते हैं कि खाली बीजेपी वाला कहता है कि मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नहीं बताएँगे. आज तो मंदिर बनाना शुरू हो गया है. एक दिन बस में ले जायेंगे." आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव मंडल ने सेवा सप्ताह दिवस कार्यक्रम को मनाते हुए शक्तिपीठ मां चंडिका स्थान जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु के लिए पूजा अर्चना और हवन किया. साथ ही अस्पताल में जाकर प्रत्येक वार्ड में फल का पैकेट भी वितरण किया.


रविवार को सेवा सप्ताह के अंतिम दिन कौड़ा मैदान स्थित संतलाल पैलेस के प्रांगण में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव मंडल ने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. प्रो. अजफर शम्सी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह बांका जिला प्रभारी लालमोहन गुप्ता, भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह भागलपुर जिला प्रभारी उमाशंकर सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य कृष्णा मंडल, भाजपा जिला मंत्री सह किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद मंडल के साथ पौधारोपण कार्यक्रम किया.


भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से पौधा हरा-भरा हुआ है. उसी तरह हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जीवन सालों भर हरा- भरा बना रहे. ताकि देश दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करे और भारत इनके नेतृत्व में विश्व गुरु बने. मौके पर दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.


वहीं दूसरी ओर मुंगेर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव मंडल ने सर्किट हाउस में मिलकर अपना बायोडाटा पेश किया तथा मुंगेर विधानसभा क्षेत्र से अपना दावेदारी पेश किया. उन्होंने शाहनवाज हुसैन को आश्वस्त किया कि यदि पार्टी हमारी दावेदारी को स्वीकार कर हमें मुंगेर विधानसभा चुनाव क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मौका देती है तो देश के प्रधानमंत्री द्वारा किए गए कार्यों और क्षेत्र में अपने किए गए समाजसेवा के बल पर चुनाव जीतने का काम करेंगे.