ब्रेकिंग न्यूज़

भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में सेमिनार, डॉ. मोहम्मद शरीफ ने दी विस्तृत जानकारी समस्तीपुर में बोले मुकेश सहनी..बिहार पुलिस जनता की रक्षक नहीं भक्षक बन चुकी है नीतीश के गांव कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत, 11 मई से जन सुराज पार्टी चलाएगा यह मुहिम BIHAR: जमुई में पाकिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखना पड़ गया महंगा पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब: कर्नल सोफिया बोलीं..PAK ने हमले की कोशिश की तब हमने लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम उड़ाया हैदराबाद में कराची बेकरी के नाम पर विवाद: शॉप का नाम बदलने की मांग, मालिक ने कहा..हम भारतीय ब्रांड हैं, पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं Bihar News: बिहार के इस कस्बे को मिला शहर का दर्जा, बना नया नगर पंचायत; अब मिलेगी शहरी सुविधाएं

मुंबई में राबड़ी देवी का नाम लिया तो मच गया भारी सियासी बवाल: BJP नेता को पुलिस ने हिरासत में लिया, जानिये क्या है पूरा मामला

1st Bihar Published by: Updated Thu, 06 Jan 2022 08:35:32 PM IST

मुंबई में राबड़ी देवी का नाम लिया तो मच गया भारी सियासी बवाल: BJP नेता को पुलिस ने हिरासत में लिया, जानिये क्या है पूरा मामला

- फ़ोटो

MUMBAI: बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के नाम ने मुंबई और महाराष्ट्र में भारी सियासी बवाल मचा दिया है. बीजेपी के एक नेता को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बीजेपी और महाविकास अघाडी के बीच तीखे आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है। 


क्या है मामला

दरअसल महाराष्ट्र में ये लगातार चर्चा हो रही है कि मौजूदा सीएम उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. ऐसे में बीजेपी के एक नेता ने रश्मि ठाकरे की तुलना राबडी देवी से कर दी. बीजेपी सोशल मीडिया सेल के जितेन गजारिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर रश्मि ठाकरे की तस्वीर के साथ लिखा-मराठी राबड़ी देवी. जितेन गजारिया को ये कॉमेंट करना भारी पड़ा गया.मुंबई पुलिस के साइबर सेल ने उन्हें हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.


दरअसल महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे काफी दिनों से एक्टिव नहीं हैं. वे मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं जा रहे हैं. विधानसभा का शीतकालीन सत्र हुआ तो उद्धव ठाकरे उसमें भी शामिल नहीं हुए. शिवसेना की ओर से जो जानकारी दी गयी है उसमें कहा गया है कि हाल ही में गर्दन और पीठ में दर्द से जुड़ी सर्जरी की वजह से सीएम उद्धव ठाकरे एक्टिव नहीं हैं. उद्धव ठाकरे के एक्टिव नहीं रहने से सियासी गलियारे में लगातार अटकलें लगायी जा रही हैं कि उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. इसी बीच 4 जनवरी को जितेन गजारिया ने रश्मि ठाकरे की एक तस्वीर ट्वीटर पर शेयर करते हुए कैप्शन में "मराठी राबड़ी देवी" लिख दिया. 


अब मुंबई पुलिस कह रही है कि जितेन गजारिया का ट्वीट जांच के दायरे में है. हालांकि बीजेपी नेता जितेन इसे तानाशाही करार दे रहे हैं. जितेन के वकील और बीजेपी के सचिव विवेकानंद गुप्ता ने कहा कि साइबर पुलिस ने न कोई कारण बताया और ना ही ये बताया कि किसने कम्प्लेन की है. बगैर कोई कारण बताये जितेन को थाने में हाजिर होने का नोटिस जारी कर दिया. पुलिस की नोटिस मिलने पर जितेन खुद वहां पहुंच गये. अब थाने में उन्हें घंटों बिठा कर रखा गया है. जबकि पुलिस ने कोई एफआईआर तक दर्ज नहीं की है.