1st Bihar Published by: 7 Updated Thu, 29 Aug 2019 07:03:11 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER : पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गार्ड की नौकरी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने भारी मात्रा में गोली भी बरामद किया है. गिरफ्तार व्यक्ति अवैध हथियार के साथ डिविजनल बिजली ऑफिस में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता था. पुलिस उससे मामले को लेकर पूछताछ कर रही है. पूरी घटना जिले के कासिम बाजार थाना इलाके की है. जहां बिंदवारा इलाके के डिविजनल बिजली ऑफिस में सुरक्षा गार्ड के रूप में कर रहे व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी गार्ड प्रवीण कुमार के पास से अवैध हथियार के रूप में एक देसी दोनाली बंदूक, 12 बोर की 6 पीस गोली और 12 बोर की दो बुलेट गोली भी बरामद की गई है. एसपी डॉ गौरव महल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मुंगेर में निर्मित अवैध हथियार के साथ निजी सुरक्षा गार्ड बिजली कार्यालय में ड्यूटी कर रहा है. जिसके बाद एएसपी हरिशंकर कुमार ने कासिम बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार की टीम के साथ फौरन छापेमारी करते हुए प्रवीण कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने आगे बताया कि आरोपी गार्ड से पूछताछ की जा रही है. मुंगेर से सैफ अली की रिपोर्ट