1st Bihar Published by: Updated Mon, 02 Nov 2020 02:29:21 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER : 30 नवंबर को शादी होने वाली थी, घर वाले शादी की तैयारी में जुटे थे, पर उससे पहले ही एक मनहूस खबर घर पहुंच गई. जिस घर से कुछ दिन बाद बारात विदा होने वाली थी उस घर में अर्थी सजाने की तैयारी हो रही है.
मामला बिहार के मुंगेर का है . मुंगेर के रहने वाले दिल्ली पुलिस में कार्यरत एक सब इंस्पेक्टर ऋतुराज ने खुदकुशी कर ली है. ऋतुराज मूल रुप से बिहार के मुंगेर के रहने वाले थे. वह दिल्ली के पश्चिम विहार थाना में कार्यरत थे. सब इंस्पेक्टर ऋतुराज ने अपनी सर्विस पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली है.
ऋतुराज के सुसाइड करने की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया है. घरवालों ने बताया कि 30 नवंबर को ऋतुराज की शादी होने वाली थी. घर में धूमधाम से शादी की तैयारी की जा रही थी. इसी बीच दिल्ली से उन्हें फोन आया कि ऋतुराज ने गोली मारकर सुसाइड कर लिया है.
ऋतुराज के साथी पुलिसकर्मियों के अनुसार वह कुछ दिन से शांत रहता था. कुछ पूछने पर टाल जाता था. वह अभी दिल्ली के रणहौला इलाके के मदन गार्डेन में काफी समय से रह रहा था, जहां उसने अपने ही सर्विस पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली.