1st Bihar Published by: saif ali Updated Thu, 09 Jan 2020 01:54:21 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER : मुंगेर के दियारा इलाके में बड़े पैमाने पर हथियार बना रहे पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार बनाने के उपकरणों को भी बरामद किया है.
खबर के मुताबिक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को सूचना मिली कि मुंगेर के मुफ़स्सिल थाना के टीकापुर बहियार इलाके में कुछ लोग हथियार बनाने के काम में जुटे हुए हैं. जिसके बाद मुंगेर पुलिस के स्पेशल सेल और मुफस्सिल थाना ने कार्रवाई करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान दो अपराधी मौके से फरार हो गए
गिरफ्तार अपराधियों में अशोक यादव, शंभू यादव, चंदन यादव, धनराज यादव और शैलेश यादव शामिल हैं. सभी अपराधी खगड़िया के मथार दियारा गांव के रहने वाले हैं. वहीं मास्टरमाइंड
रवि यादव और मनोज यादव फरार हो गए. गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने पुलिस को बताया कि वे खगड़िया, बेगूसराय इलाके में हथियार का सप्लाई करते थे. पुलिस ने इनसे पास से लॉन्ग बैरल अर्द्धनिर्मित एक कट्टा, शॉर्ट बैरल अर्द्धनिर्मित एक कट्टा 8 बेस मशीन, 4 कट्टा फ्रेम, 8 कट्टा बैरल, 1 ड्रिल मशीन और 8 रेती बरामद किया है. अपराधियों की गिरफ्तारी में शामिल मुफ़स्सिल थाना के छापामारी दल को पुरस्कृत किया जाएगा.