मुंगेर में भगवान का दूध पीने वाला वीडियो वायरल

1st Bihar Published by: 3 Updated Wed, 24 Jul 2019 02:19:37 PM IST

मुंगेर में भगवान का दूध पीने वाला वीडियो वायरल

- फ़ोटो

MUNGER: जिले के पूरबसराय इलाके में बाल गोपाल की एक मूर्ति इन दिनों चर्चा का विषय बना है. पूरबसराय के दुर्गा स्थान में भक्तजन इस खास मूर्ति को दूध पिला रहे हैं. https://www.youtube.com/watch?v=M-pmm_sXEgo लोगों का दावा है कि भगवान की ये मूर्ति दूध पी रही है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्थानीय लोगों का मानना है कि दुर्गा स्थान के गोपाल कुमार श्रीवास्तव के घर विराजमान बाल गोपाल लड्डू जी की मूर्ति दूध पी रही है. बाल गोपाल के भक्त इसे चमत्कार बता रहे हैं और मूर्ति को दूध पिला रहे हैं. बताया जाता है कि एक परिवार ने मंगलवार की रात पूजा के दौरान प्रतिमा को चम्मच से दूध का सेवन करा रहे थे, तभी प्रतिमा ने पूरा दुध पी लिया. जिसके बाद यह खबर पूरे इलाके में फैल गई. बाल गोपाल को देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. वहीं, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दूध पीने के इस दावे पर सवाल उठाते हुए इसे अंधविश्वास बताया है. मुंगेर से सैफ की रिपोर्ट