किसानों के समर्थन में जबरदस्त प्रदर्शन, मुंगेर शहर में बाजार बंद, बीच सड़क पर आगजनी

1st Bihar Published by: Saif Ali Updated Tue, 08 Dec 2020 02:46:28 PM IST

किसानों के समर्थन में जबरदस्त प्रदर्शन, मुंगेर शहर में बाजार बंद, बीच सड़क पर आगजनी

- फ़ोटो

MUNGER :  भारत बंद का असर बिहार में काफी देखने को मिल रहा है. किसानों द्वारा बुलाये गए भारत बंद में विपक्षी दल भी शामिल हुए हैं. बिहार के विभिन्न जिलों में सड़क पर प्रदर्शन हो रहे हैं. मुंगेर शहर में भी बंद समर्थकों ने काफी जोरशोर के साथ प्रदर्शन किया.


राजद नेता और मुंगेर के उप मेयर सुनील राय ने कहा कि शहर में काफी शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया जा रहा है. बाजारों, दुकानों और बैंकों को बंद किया गया है. सड़क पर टायर जलाकर विरोध जताया जा रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार से किसान विरोधी बिल को भी वापस लेने की मांग रखी.


आपको बता दें कि भारत बंद के दौरान बिहार के विभिन्न जिलों में सुबह से ही बंद समर्थकों ने तमाम स्टेशनों पर ट्रेनों को रोका. भारत बंद के समर्थन में बिहार में पूरा विपक्ष समर्थन में उतर गया है. राजद, कांग्रेस और वामपंथी दलों समेत विभिन्न संगठनों ने भारत बंद को समर्थन देेते हुए अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं. मुजफ्फरपुर, पटना, आरा, भागलपुर, पूर्णिया, मुंगेर, सुपौल, दरभंगा और समस्तीपुर जिले में सड़क जाम कर बाजारों को बंद किया गया.