1st Bihar Published by: 3 Updated Fri, 13 Sep 2019 09:05:16 AM IST
- फ़ोटो
MUNGER: जिले में DIG मनु महाराज, SP गौरव मंगला द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए कॉम्बिंग ऑपरेशन के बाद एक बार फिर से अपनी धमक दिखाते हुए नक्सली ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. घटना मुंगेर के लड़ैयाटांड थाना इलाके के सतघरवा की है, जहां नक्सलियों ने पूर्व नक्सली दिनेश कोरा की हत्या कर शव को जंगल मे फेंक दिया. शुक्रवार की सुबह पूर्व नक्सली का शव मिलने से इलाके में हडकंप मच गया. लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. बता दें कि पिछले एक महीने से मुंगेर, जमुई के पहाड़ी इलाके में नक्सलियों की मूवमेंट बढ़ने की जानकारी मिलने के बाद डीआईजी मनु महाराज, एसपी गौरव मंगला के नेतृत्व में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा था. लेकिन बीती रात नक्सलियों ने अपने ही पूर्व साथी दिनेश कोरा की हत्या कर पुलिस को चुनौती दी है. मुंगेर से सैफ अली की रिपोर्ट