1st Bihar Published by: Updated Fri, 17 Jan 2020 08:12:52 AM IST
- फ़ोटो
MUNGER : इस वक्त की बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है, जहां घर के मुखिया ने ही दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया है. एक सनकी बाप 3 बेटियों सहित पत्नी और मां की ली जान ले ली है. एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या होने की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है.
मामला खड़गपुर थाना इलाके के कन्हैया टोला की है. जहां घर के ही मुखिया ने अपनी मां, पत्नी और तीन बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद भी छत से कूदकर सुसाइड करने की कोशिश की. उसके छत से कूदने की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो पांच लोगों का शव देख सकते में आ गए.
इसके बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सनकी हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई जा रही है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.