1st Bihar Published by: saif ali Updated Fri, 11 Dec 2020 03:27:14 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER : तेज़ रफ़्तार की कहन ने जिले में आज एक मासूम की ज़िंदगी छीन ली. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत घसियार मुहल्ले की है, जहां तेज रफ्तार ऑटो के चपेट में आने से छह साल के बच्चे की मौत हो गई. हादसे के बाद चालक ऑटो लेकर फरार हो गया.
बताया जा रहा है कि छह साल का सोनू अपने चचेरे भाई के साथ ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहा था, तभी गुलज़ार पोखर के पास एक तेज रफ्तार ऑटो ने बच्चे को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
तभी पीछे आ रहे टोटो चालक ने इंसानियत का परिचय देते हुए तुरंत बच्चे को उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. वहीं इस घटना के बाद से लोग आक्रोशित हैं.