1st Bihar Published by: 3 Updated Sun, 28 Jul 2019 09:43:18 AM IST
- फ़ोटो
MUNGER : जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां पुलिस बढ़ते क्राइम पर कंट्रोल करने के लिए लागातार एक्टिव है. इसी क्रम में पुलिस ने विशेष जांच अभीयान चलाते हुए तीन हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार हथियार तस्कर के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है. कोतवाली थानाधय्क्ष रोहित सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए कासिम बाजार के मक्ससपुर, कोतवाली के गुलज़ार पोखर और चांदी स्थान में छापेमारी की गई. जहां से पुलिस ने तीन हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हथियार तस्कर में मक्ससपुर निवासी रंजीत, सीताराम और प्रह्लाद शामिल हैं. तस्कर के पास से पुलिस ने 3 दोनाली बन्दूक बरामद की है. मुंगेर से सैफ की रिपोर्ट