मुंगेर पुलिस फायरिंग कांड : सीआईडी जांच के लिए पहुंची, फोरेंसिक टीम जुटा रही सबूत

1st Bihar Published by: saif ali Updated Mon, 12 Apr 2021 05:28:52 PM IST

मुंगेर पुलिस फायरिंग कांड : सीआईडी जांच के लिए पहुंची, फोरेंसिक टीम जुटा रही सबूत

- फ़ोटो

MUNGER : मुंगेर पुलिस फायरिंग कांड से जुड़ी इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है. मुंगेर पुलिस फायरिंग मामले की जांच का जिम्मा मिलने के बाद सीआईडी की टीम मुंगेर पहुंच गई है. मुंगेर के अलग-अलग इलाकों में सीआईडी की टीम सबूत जुटा रही है. फॉरेंसिक की टीम ने उस जगह का जायजा लिया है, जहां प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस ने फायरिंग की थी. इस फायरिंग में 18 साल के एक युवक की मौत हो गई थी. 


गौरतलब हो कि दुर्गा पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस ने श्रद्धालुओं पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया था. जिसके बाद वहां जमकर बवाल हुआ और पुलिस को जवाबी फायरिंग करनी पड़ी. इस फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे. मुंगेर में इसके बाद जमकर बवाल हुआ था.  राज्य सरकार ने इस मामले की जांच भी करवाई थी. लेकिन उसमें किसी पुलिस से पदाधिकारी को दोषी नहीं पाया गया. बाद में यह मामला कोर्ट में पहुंचे और मृतक युवक के पिता की याचिका पर हाईकोर्ट ने सीआईडी जांच का आदेश दिया है.


हाई कोर्ट की निगरानी में सीआईडी जांच कराने का आदेश दिया था. जांच का जिम्मा मिलने के बाद सीआईडी की टीम मुंगेर में एक्टिव नजर आ रही है. सोमवार को पटना से CID डीएसपी के नेतृत्व में फोरेंसिक टीम ने मुंगेर पहुंच कर इस मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू कर दी है. मुंगेर पहुंची CID और फोरेंसिक टीम ने शहर के बेकापुर सहित बाटा चौक, एक नम्बर ट्रैफिक, गांधी चौक पर फोरेंसिक अनुसंधान शुरू किया और कई लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की.