1st Bihar Published by: 9 Updated Sun, 25 Aug 2019 08:00:00 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER: मुंगेर पुलिस ने हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के कई इलाकों में छापेमारी की. जिला एएसपी हरिशंकर कुमार की अगुवाई में चले इस अभियान में पुलिस ने शहर के दरियापुर, सुतुरखाना गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई हथियार और हथियार बनाने का सामान बरामद किया है. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक बोरे में कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जानकारी को गुप्त रख रही है और ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर रही है. मुंगेर से सैफ अली की रिपोर्ट