मुंगेर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

1st Bihar Published by: 13 Updated Sun, 08 Sep 2019 11:17:19 AM IST

मुंगेर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

- फ़ोटो

MUNGER: मुंगेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को धर दबोचा है. पुलिस ने तस्करों के पास से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किया है. पुलिस ने तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 10 पिस्टल,  216 कारतूस, 3 मोबाइल और 1 बाइक भी बरामद किया गया है. एसपी डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि कासिम बाजार थाना पुलिस के नेतृत्व में पूरवसराय ओपी इलाके में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान हथियार तस्करों को बड़ी संख्या में हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए आरोपी अमित कुमार, आकाश कुमार और विक्की शर्मा से पुलिस पूछताछ कर रही है. मुंगेर से सैफ अली की रिपोर्ट