Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार
1st Bihar Published by: saif ali Updated Wed, 15 Apr 2020 01:55:10 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER : बिहार में बुधवार को 4 नए मामले सामने आने के बाद एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ गई है. मुंगेर इलाके से एक बार फिर से एक मरीज सामने आया है. जिसकी उम्र 60 साला बताई जा रही है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस बुजुर्ग मरीज के कांटेक्ट डिटेल्स को खंगाला जा रहा है.
बिहार में अभी तक एक ही व्यक्ति की मौत कोरोना जैसे जानलेवा वायरस के कारण हुआ है. यह वयक्ति मुंगेर जिले का रहने वाला था. इस व्यक्ति के संपर्क में आने से ही इस इलाके के 6 और लोगों को कोरोना हुआ था. जो फ़िलहाल स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह बताया गया कि मंगलवार तक इस जिले में कोई भी मामला एक्टिव नहीं था. हालांकि बुधवार को एक और मरीज इस इलाके से पाए जाने के बाद स्थानीय प्रशासन की टीम के लिए भी चुनौतियां बढ़ गई हैं.
मुंगेर के डीएम राजेश मीणा और पुलिस कप्तान आईपीएस लिपि सिंह के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. इन दोनों अफसरों ने काबिले तारीफ काम करते हुए अपने इलाके को कोरोना फ्री किया था. इन दोनों अफसरों ने संकट की घड़ी से अपने इलाके को निकाला था. हालांकि नया मामला सामने आने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है. लेकिन जिला प्रशासन की टीम ने जिस तरीके का काम किया था, लोगों को एक बार फर से इस एएम से वही उम्मीदें हैं.
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में 4 नए केस मिले हैं. इसके साथ ही आंकड़ा 70 पहुंच गया है. स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 3 मरीज नालंदा जिले से सामने आये हैं. जिसमें 35 और 25 साल की दो महिलाएं शामिल हैं. जबकि 60 साल के एक बुजुर्ग भी शामिल हैं.
स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने आगे बताया कि इन तीनों मरीजों के अलावा एक और मरीज मुंगेर जिले से सामने आया है. उसकी उम्र भी 60 साल बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि नालंदा से आज जितने भी मामले सामने आये हैं. वह सभी दुबई से लौटे एक शख्स के संपर्क में आये थे. जिसके कारण उनको संक्रमण हुआ है.
भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के कुल 11439 मामले सामने आये हैं. इस वायरस के कारण 377 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1305 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. भारत में महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं. यहां तकरीबन 5 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाने का एलान किया. पीएम मोदी ने कहा कि संक्रमण पर रोक लगाने में लॉकडाउन के प्रभावी नतीजे मिले हैं. पीएम मोदी ने करीब 25 मिनट के राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि दूसरे चरण में लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जायेगा और आज इस संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह नये क्षेत्रों में न फैले.
लॉकडाउन 2.0 के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है. इसके मुताबिक देश भर में हवाई, रेल और सड़क यातायात पर रोक लगा दी गई है. सार्वजनिक स्थानों पर चेहरा ढंकना अनिवार्य कर दिया गया है. जरूरी सामानों के लिए गाड़ियों का इजाजत दी गई है. हॉटस्पॉट वाले इलाकों में कोई रियायत नहीं दी जाएगी. सिनेमा हॉल, शॉपिंग कॉम्पेक्स और सभी सार्वजनिक स्थान बंद रहेंगे. सभी तरह की धार्मिक गतिविधियाों पर भी रोक लगा गई है. सभी शैक्षिक संस्थाओं को भी तीन मई तक के लिए बंद कर दिया गया है. नई गाइडलाइन्स में ग्रामीण भारत का ध्यान रखा गया है. किसानों की फसल के लिए और मनरेगा के मजदूरों के लिए रियायतों का एलान भी किया गया है.