अभी-अभी : भोजपुर में मुखिया का मर्डर, अपराधियों ने मारी गोली

1st Bihar Published by: 7 Updated Mon, 05 Aug 2019 10:00:26 PM IST

अभी-अभी : भोजपुर में मुखिया का मर्डर, अपराधियों ने मारी गोली

- फ़ोटो

ARA : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है भोजपुर जिले से जहां अज्ञात अपराधियों ने एक मुखिया का मर्डर कर दिया है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूरी वारदात जिले के गड़हनी प्रखंड की है. जहां बाराप पंचायत के मुखिया अरुण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि मुखिया अरुण सिंह अपने घर के बाहर बैठे थे तभी अचानक बाइक सवार अपराधियों ने आकर उनके सिर में गोली मार दी. मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों की ओर से की गई फायरिंग के बाद मुखिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है पहले से चली आ रही दुश्मनी को लेकर अपराधियों ने मुखिया को अपना निशाना बनाया है. इस बड़ी वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घर वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हैं. घटना की सूचना मिलते ही फौरन घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. आरा से के के सिंह की रिपोर्ट