1st Bihar Published by: 7 Updated Thu, 08 Aug 2019 10:02:02 PM IST
- फ़ोटो
ARA : बिहार के भोजपुर में इनदिनों क्राइम नॉन स्टॉप है. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है आरा से जहां अपराधियों ने गोली मारकर एक शख्स का मर्डर कर दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूरी वारदात भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना इलाके की है. जहां मनैनी गांव में दबंग अपराधियों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर का बकाया पैसा नहीं लौटाने को लेकर अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि मृतक के परिजनों का कहना है कि लूट के मंशे से गोली मारकर ह्त्या की है. गोली लगने से शख्स की मौके पर ही मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. आरा से के के सिंह की रिपोर्ट