1st Bihar Published by: 2 Updated Mon, 15 Jul 2019 10:50:21 AM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : भागलपुर में अपराधियों ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है. सोमवार की सुबह सुबह ही अपराधियों ने एक शख्स की सरेआम हत्या कर दी है. https://www.youtube.com/watch?v=bXy3KR02weQ खबर के मुताबिक बबरगंज थाना के मोदीनगर के पास दिनेश नाम की शख्स की हत्या कर दी गई है. बताया जाता है कि अपराधियों ने पहले तो सरेआम बमबाजी की फिर दिनेश को गोलियों से भून डाला. इलाके में यह चर्चा तेज है कि इस मर्डर के पीछे शराब माफियाओं का हाथ है. दबी जुबान में लोग यह कह रहे हैं कि दिनेश ने शराब माफियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मारे गए शख्स के घर वालों का साफ कहना है कि थाना प्रभारी के मिलीभगत से यह सब हुआ है. परिजनों का कहना है कि शराब को लेकर दिनेश ने शिकायत की थी.जिसके बाद शराब माफियाओं ने उसे मार डाला. यही नहीं घर वालों ने सीधे तौर पर आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी इलाके में शराब बेचवाता है. इसलिए शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट