1st Bihar Published by: Updated Mon, 27 Dec 2021 10:45:30 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर स्थित बेला में नूडल्स बनाने की एक निजी फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट में घायल हुए मजदूर और उनके परिजनों से मिलने आज बिहार के श्रम संसाधन मंत्री श्री जीवेश कुमार पहुंचे. मंत्री एस.के.एम.सी.एच, मुजफ्फरपुर पहुंच सभी घायलों का हाल चाल लिए और परिजनों से बात की.
इस दौरान उन्होंने पीड़ित घायल कामगारों के उचित उपचार हेतु हॉस्पिटल के सुपरिन्टेन्डेन्ट और डॉक्टरों को निर्देशत किया. बता दें कि इस विस्फोट में सात मजदूरों की मौत हो गई थी. इनमें से पांच के शव की पहचान हुई है. 2 अन्य मजदूरों के शव की पहचान करने में प्रशासन जुटा है. तीन पीड़ित परिवारों को आज मुआवजा मिलेगा. दो पीड़ित परिवार को कल देर रात SDO ने चेक दे दिया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल की 4-4 लाख सहायता राशि देने का एलान कर दिया था.
वहीं बीती रात बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र में हादसे का शिकार हुई अंशुल स्नैक्स और बेवरेज प्रा. लि. की इकाई का दौरा कर भीषण हादसे की वजह से फैक्ट्री में हुए नुकसान का जायजा लिया था. अंशुल स्नैक्स और बेवरेज प्रा. लि. की इकाई को देखने के साथ बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बॉयलर फटने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हुई प्रभात खबर की प्रिंटिंग इकाई और पास के ही चूड़ा मिल का भी दौरा किया था.
अंशुल स्नैक्स, प्रभात खबर की प्रिंटिंग इकाई और चूड़ा मिल में हुए नुकसान का उन्होंने जायजा लिया था. निरीक्षण के दौरान मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बॉयलर फटने की वजह की मुकम्मल जांच की जाएगी और फैक्ट्रियों के नुकसान का भी आंकलन किया जाएगा.