1st Bihar Published by: Updated Tue, 27 Apr 2021 10:03:39 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: बिहार में कोरोना महामारी के बीच अब AES अपना पांव पसार रहा है। गर्मी बढ़ने के साथ ही मुजफ्फरपुर के SKMCH में AES के मरीजों का पहुंचना शुरू हो गया है। एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) के 3 मरीज SKMCH में भर्ती हैं। वही मुशहरी के एक संदिग्ध मरीज भी अस्पताल में एडमिट है। जिसकी रिपोर्ट आज आने की संभावना है। AES की पुष्टि जिन बच्चों में हुई उसमें वैशाली की तीन साल की बच्ची सोनाक्षी, सीतामढ़ी की रिया और मोतिहारी का पियूष राज शामिल है।
शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ.गोपाल शंकर सहनी ने बताया कि बीमार बच्चों में सोडियम व ग्लूकोज की कमी पाई गई है। पूर्वी चंपारण पताही के पीयूष राज को हिट स्ट्रोक की शिकायत मिली है। इसकी हालत ङ्क्षचताजनक बनी हुई है। इस साल अब तक आठ मरीज का इलाज यहां पर हुआ है। इसमें छह बच्चों में एईएस की पुष्टी हुई जबकि दो बच्चों में अज्ञात एईएस मिला है। पीकू वार्ड में एईएस व संदिग्ध एईएस के बीमार पांच बच्चों का इलाज किया जा रहा है। एईएस के मिले मामले की रिपोर्ट स्वास्थ्य मुख्यालय को भेज दी गई है। अभी तापमान 39 डिग्री के आसपास और नमी 25 से 30 प्रतिशत तक है। तापमान के साथ अगर नमी 50 से 70 प्रतिशत बढ़ी तो स्थिति गंभीर होगी। अभी राहत यह है कि तापमान में वृद्धि हुई है लेकिन नमी कम है। वैसे पीकू वार्ड में 102 बेड हैं जहां 40 मरीजों का इलाज चल रहा है।