Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू
1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Sat, 28 Dec 2024 02:13:12 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: नए साल के जश्न के लिए शराब की बड़ी खेप बिहार में लाई जा रही है। इसके लिए शराब तस्कर आए दिन तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कभी गाड़ी में तहखाना बनाकर शराब लाते हैं तो कभी धान के बोरे में छुपाकर शराब ला रहे हैं। नव वर्ष के आगमन को देखते हुए शराब तस्कर एक्टिव मोड में आ गये हैं। हालांकि इसे लेकर पुलिस की चौकसी भी बढ़ गयी है। सड़क मार्ग हो या फिर रेलवे स्टेशन हर जगह शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रेल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में आने जाने वाले कई ट्रेनों की तलाशी ली जा रही है।
इसी क्रम में रेल पुलिस के हत्थे आधा दर्जन शराब कारोबारी चढ़ गये। जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी। दरअसल शराब तस्करों ने विशेष तरह का जैकेट पहन रखा था। जिसका इस्तेमाल ये लोग शराब ढोने के लिए करते हैं। शराबबंदी वाले बिहार में शराब माफियाओं के शराब तस्करी और इसे बेचने का तरीका बदल गया है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन का है जहां गोदिया बरौनी एक्सप्रेस में पकड़े गए आधा दर्जन शराब कारोबारी जो मूल रूप से सभी समस्तीपुर जिले के रहने वाले है उन्हें जब जीआरपी थाने की पुलिस ने पकड़ा और तलाशी ली तब इस बात का खुलासा हुआ।
पूछे जाने पर बताया कि बनारस से शराब की खेप लेकर समस्तीपुर जा रहे थे और ले जाने का तरीका था कि ठंड के मौसम में जो जैकेट आदमी ठंड से बचाव के लिए पहनता है इसी तरह का विशेष पॉकेट वाला जैकेट सभी ने बनवा रखा था। जिसमें शराब के बोतल आराम से छुपाकर काफी मात्रा में अपने साथ ले जा रहे थे। इस तरह के अनोखे अंदाज के बाद शराब माफिया का यह जैकेट अब पुलिस के लिए चुनौती है कि आखिर किस-किस को चेक किया जाए लेकिन फिलहाल मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने आधा दर्जन शराब कारोबारी को बनारस से समस्तीपुर शराब ले जाने के क्रम में गोंदिया एक्सप्रेस से पकड़ लिया है।
पूरे मामले में पूछे जाने पर मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के जीआरपी थानेदार रंजीत कुमार ने बताया कि रेल पुलिस अधीक्षक के विशेष निर्देश पर सभी आने-जाने वाले ट्रेनों का समय-समय पर जांच चल रहा था इसी क्रम में बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान आधा दर्जन लोगों को पकड़ा गया है सभी समस्तीपुर के रहने वाले हैं काफी मात्रा में शराब बरामद हुई है सभी विशेष जैकेट बनाकर उसके सहारे शराब की खेप लाकर बड़े आराम से बेचते थे सभी से पूछताछ चल रही है, पूछताछ के बाद सभी को जेल भेजा गया।