मुजफ्फरपुर-दरभंगा सड़क पर उतरे प्रवासी मजदूर, क्वारंटाइन सेंटर से निकलकर NH-57 को किया जाम

1st Bihar Published by: Updated Thu, 14 May 2020 08:11:09 PM IST

मुजफ्फरपुर-दरभंगा सड़क पर उतरे प्रवासी मजदूर, क्वारंटाइन सेंटर से निकलकर NH-57 को किया जाम

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : इस वक्त की ताजा खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है. जहां क्वारंटाइन सेंटर से निकलकर प्रवासी मजदूर एनएच 57 पर पहुंच गए हैं. इन मजदूरों ने मुजफ्फरपुर-दरभंगा सड़क को जाम कर दिया है. क्वारंटाइन सेंटर में बदहाली से नाराज 10 प्रवासी मजदूरों ने एनएच 57 को जाम कर अपना विरोध जताया है.


मुजफ्फरपुर-दरभंगा सड़क को जाम किए जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंची है. किसी तरह हालात को काबू में करने का प्रयास किया जा रहा है. यह पूरा मामला गायघाट थाना इलाके के मैठी चौक पर देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि क्वारंटाइन सेंटर में घटिया भोजन और बिजली पानी की समस्या को लेकर सड़क जाम कर हंगामा किया गया है.


श्रमिकों की शिकायत है कि सरकार द्वारा क्वारंटाइन सेंटर में व्यापक व्यवस्था की दावा यहां धरातल पर हवा हवाई है. मजदूरों का आरोप है कि उनके साथ ज्यादती की जा रही है. उन्हें आधा पेट भोजन कही किया जा रहा है. उनका आरोप है कि सरकार श्रमिकों के लिए जब खजाना खोल के रखीं है, तो उनके पदाधिकारी अधकच्चा चावल और पानी वाला दाल आलू की सब्जी के साथ खिला रहे हैं. मौके पर पहुंचे सीओ पवन कुमार ने बताया श्रमिकों के समस्या का समाधान किया जायेगा. फिलहाल उन्हें सड़क से हटाया जा रहा है.