मुजफ्फरपुर के अस्पताल में भर्ती कैदी की मौत, जेल से कमान नहीं आने के कारण नहीं जा सका पटना

1st Bihar Published by: Updated Fri, 09 Sep 2022 09:56:33 AM IST

मुजफ्फरपुर के अस्पताल में भर्ती कैदी की मौत, जेल से कमान नहीं आने के कारण नहीं जा सका पटना

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां SKMCH में भर्ती कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई। कैदी की गंभीर हालत को देखते हुए दो दिन पहले ही उसे SKMCH में एडमिट कराया गया था। वहीं, गुरुवार की शाम डॉक्टरों ने उसे IGIMS पटना रेफर कर दिया था। दरअसल, जेल से कमान नहीं आने के कारण नहीं कैदी पटना नहीं जा सका और मुजफ्फरपुर के SKMCH में ही उसने दम तोड़ दिया। 




घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक़ जेल में बंद कैदी की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। जब उसकी हालत एकदम बिगड़ गई तो उसे जिले के SKMCH में एडमिट करा दिया गया। लेकिन उसकी हालत लगातार गंभीर होती जा रही थी। यहां के डॉक्टर्स ने कैदी को IGIMS पटना रेफर कर दिया था। इसके बावजूद जेल से उसे कमान नहीं दी गई और SKMCH में ही उसकी मौत हो गई। 




इस घटना के बाद जेल से लेकर कैदी के परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। लोग जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। जिस तरह से उसकी स्थिति खराब होई चली गई और जेल से उसे पटना IGIMS ले जाने का कमान नहीं दिया वो अपने आप में चिंताजनक है। अंत में कैदी ने मुजफ्फरपुर के SKMCH में ही तड़पते हुए दम तोड़ दिया।