1st Bihar Published by: Updated Wed, 26 Feb 2020 10:48:40 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: शिक्षक इंटर की कॉपी जांच करने के लिए जा रहे थे. इस दौरान हड़ताली शिक्षकों ने हमला कर दिया. यही नहीं कॉपी जांच करने जा रहे शिक्षकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. यह घटना मिठनपुरा की है.
आरोपी शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज
मारपीट की घटना में तीन शिक्षक घायल हो गए. पुलिस ने हड़ताली शिक्षकों को खदेड़ कर एक सेवानिवृत शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. सीसीटीवी फुटेज देख 15 शिक्षकों की पहचान की गई है. आरोपियों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. डीईओ ने सभी को मारपीट के आरोपी शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.
हड़ताल पर है शिक्षक
बताया जा रहा है कि हड़ताली शिक्षक बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले बिहार के 5 हजार से अधिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के करीब 40 हजार शिक्षक और कर्मचारी मंगलवार से कॉलेज में तालाबंद कर हड़ताल पर चले गए हैं. बता दें कि इंटर की कॉपियों का आज से मूल्यांकन होना है.